महुआटांड़. कोनार साइडिंग, जारंगडीह से कोयला लेकर टीटीपीएस ललपनिया आ रही मालगाड़ी की तीन बोगियां कोदवाटांड़ रेल गेट के समीप पोल संख्या टी 6/19 से 33 के बीच पटरी से उतर गयी. इसके कारण इस मार्ग में घंटों आवागमन बाधित रहा. कई लोग बोगियों से कोयला उतार ले गये. टीटीपीएस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए रेलवे को सूचना दी. कुछ घंटे बाद दूसरी इंजन आयी और बेपटरी हुई बोगियों को छोड़ कर अन्य सभी बोगियों को दूसरी तरफ खींच लिया गया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. हालांकि, घटना के बाद कांटा घर के पास जेसीबी से मिट्टी आदि डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था. रेलवे लाइन में सुरक्षा में जुड़े कर्मी नरेश साव ने बताया कि टीटीपीएस प्रबंधन को पूर्व में जानकारी देकर ट्रैक की मरम्मत कराने को कहा गया था. लंबे समय से ट्रैक की मरम्मत और सफाई नहीं हुई है.
ओवरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन
इधर, स्थानीय मुखिया बबलू हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. टीवीएनएल एमडी अनिल कुमार शर्मा द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद शाम में ग्रामीण माने. एमडी ने कहा कि टीटीपीएस प्रबंधन को आवेदन दें. 28 दिसंबर को वार्ता कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है