16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी के ‘प्रोजेक्ट अर्जुन’ में 40 फुटबॉलरों ने एक महीने का प्रशिक्षण पूरा किया

Rourkela News: आरएसपी के ‘प्रोजेक्ट अर्जुन’ के तहत 40 फुटबॉलरों ने एक महीने का प्रशिक्षण पूरा किया है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने अपनी खेल पहल ‘प्रोजेक्ट अर्जुन’ के तहत आरएसपी के पार्श्वांचल ग्रामों और पुनर्वास कॉलोनियों के 40 होनहार फुटबॉलरों को केआइआइटी स्पोर्ट्स सेंटर, भुवनेश्वर में एक महीने का फुटबॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद की है. हाल ही में उनके लौटने पर कार्यक्रम के सफल समापन के उपलक्ष्य में राउरकेला के सेक्टर-20 स्थित पार्श्वांचल विकास संस्थान (आइपीडी) भवन में एक फीडबैक सत्र और प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. महा प्रबंधक (टीआरएम) संतोष कुमार भुइयां, महा प्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा और उप प्रबंधक (खेल) रघु पाढ़ी ने संयुक्त रूप से समारोह की अध्यक्षता, फीडबैक सत्र की मध्यस्ता की और उम्मीदवारों को पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया.

युवा प्रतिभाओं को संवारने में आरएसपी की पहल की हुई सराहना

संतोष कुमार भुइयां और रघु पाढ़ी ने प्रशिक्षुओं को खेल में अपने विकास के लिए प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया और ग्रामीणों के मध्य से युवा प्रतिभाओं को संवारने में आरएसपी की पहल की सराहना की. प्रारंभ में मुनमुन मित्रा ने सभा का स्वागत किया, जबकि सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (सीएसआर) ऋचा सुधीरम और वरिष्ठ फील्ड सहायक (सीएसआर) बेनेडिक्ट एक्का ने किया. एक महीने तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम, जो 20 अक्तूबर 2024 को शुरू हुआ और 18 नवंबर, 2024 को समाप्त हुआ, उसमें युवा एथलीटों को केआइआइटी स्पोर्ट्स सेंटर, भुवनेश्वर में विशेष कोचिंग, आवास और रसद सहायता प्रदान की गयी. आरएसपी ने इस पहल पर लगभग 9.94 लाख रुपये लगाया है. चयनित उम्मीदवारों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान विशेषज्ञ मार्गदर्शन के अधीन प्रशिक्षित किया गया, जिससे उनके कौशल में वृद्धि हुई और उन्हें उच्च-स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया गया.

आरएसपी के न्यू प्लेट मिल विभाग में सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित

आरएसपी के न्यू प्लेट मिल विभाग में पहली बार सुरक्षा जागरूकता और सुरक्षा उत्पादकता विषय पर सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित की गयी. 20 दिसंबर को हुई इस रैली में आरके बिसारे (मुख्य महाप्रबंधक, एनपीएम और एसपीपी), आशा कार्था (मुख्य महाप्रबंधक, एसएंडएफएस), अवकाश बेहेरा (महाप्रबंधक प्रभारी, सुरक्षा), आरएस शर्मा (महाप्रबंधक, एनपीएम) और एनपीएम के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. न्यू प्लेट मिल के प्रवेश द्वार से नये शिपिंग कार्यालय तक रैली में लगभग 200 अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. आरके बिसारे ने आशा व्यक्त की है कि रैली सतर्क रहने, निवारक उपाय करने और सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देने की याद दिलायेगी. कार्यक्रम का समन्वयन डीएसओ (एनपीएम) सुमन कुमार और एएसओ (एनपीएम) प्रज्ञा नाथ ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें