पूर्णिया. जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोकवा गांव में रविवार की देर रात हुई हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है. एक वाहन द्वारा कुचले जाने की इस त्रासदी में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, प्रमुख जियाउल हक, निजी सचिव अजय जायसवाल, मो समीउल्लाह और अन्य प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने सांसद पप्पू यादव द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सांसद प्रतिनिधियों ने इस हादसे में घायल हुए राजेश मुनी, टुविकल कुमार, पुनम ठाकुर, अभिनंदन मुनी, और अभिषेक कुमार से मुलाकात की. उन्होंने घायलों के अच्छे इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी और कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद की जायेगी. सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा, यह घटना बेहद दर्दनाक है. इस अवसर पर दीपक कुमार, वार्ड पार्षद रवि गुप्ता, राज गुप्ता, गोविंद कुमार, बौवा ठाकुर, रुपेश भगत, अशोक साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है