पटना सिटी. चोर गिरोह ने सोमवार की सुबह बंद घर का ताला तोड़ कर लगभग 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना बाइपास थाना के क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर के चीनिया पोखरा स्थित अखिलेश निराला के मकान में हुई है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे पुत्र अभिषेक निराला ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पिता अखिलेश कुमार निराला मकान में ताला बंद कर दूध लाने के लिए निकले थे. इसी बीच में चोरों का गिरोह घर में आया और मकान में तीन आलमीरा तोड़ उसमें रखे दिवंगत मां और पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण ले गये. जो लगभग साढ़े आठ लाख रुपये के थे. इसके साथ ही साढ़े तीन लाख नकद भी चोरी कर ले गये. पीड़ित ने बताया कि पिता जब वापस घर लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा और कमरे में रखी आलमीरा टूटा था. परिजनों ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध घर में घुस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए श्वान दस्ता और एफएसएल की टीम भी आयी थी. पुलिस ने फुटेज एकत्र किया है. पुलिस ने बताया कि श्वान दस्ता गली में कुछ दूर गया. इसके बाद वापस लौटा. ऐसे में आशंका है कि किसी करीबी या रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है