18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना खाकर घर से निकला युवक, एक घंटा बाद सड़क किनारे मिली लाश

थाना क्षेत्र के शेखपुरा खोरा गाछी स्थित सुपौल बाजार में रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. यह घटना पुराने थाना चौक के पास हुई.

बिरौल. थाना क्षेत्र के शेखपुरा खोरा गाछी स्थित सुपौल बाजार में रविवार की रात एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. यह घटना पुराने थाना चौक के पास हुई. मृतक की पहचान सुपौल बाजार के शिवाजीनगर निवासी अशोक पोद्दार के 32 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार पोद्दार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को डीएमसीएच भेज दिया. राजीव की मां शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रात करीब नौ बजे घर पर भोजन करने के बाद रामनगर दुर्गा मंदिर के ओर गया था. लगभग एक घंटा बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि राजीव शेखपुरा स्थित सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा है. घटनास्थल पर जब परिजन पहुंचे, तो देखा कि राजीव के शरीर पर चोट के कई निशान थे. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से राजीव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसकी मां शोभा देवी और पत्नी नेहा देवी की हालत बेहद खराब है. राजीव के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब परिवार के लिए चुनौती बन गयी है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी अज्ञात वाहन की टक्कर का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असली वजह साफ हो सकेगी. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

एनएच के किनारे आम के बगीचे में लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश

सदर. भालपट्टी थाना से महज 400 मीटर दूर एचएच-27 पर एक रेस्टोरेंट के सामने सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. भालपट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचे. मुआयना कर शव को पेड़ से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान के लिए सभी नजदीकी थानों को सूचना दी गई है. इसके अलावा युवक की तस्वीर को विभिन्न माध्यमों से सार्वजनिक किया जाएगा ताकि परिजनों का पता लगाया जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि पहचान नहीं होने की स्थिति में शव को 72 घंटे तक डीएमसीएच के शवगृह में रखा जाएगा. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले का हर एंगल से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच होगी. वह साधारण कपड़े पहने हुए था. पेड़ के नीचे उसकी चप्पल भी पड़ी मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें