Jamshedpur News :
डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में श्रीनिवासन रामानुजन की 137वीं जयंती के अवसर पर स्कूल में तीसरी से सातवीं तक गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी की शुरुआत स्कूल परिसर में दीप प्रज्जवलन, डीएवी गान तथा गणित विशेषज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने रामानुजन और गणित के क्षेत्र में उनके योगदानों को प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूरजमल जैन, डीएवी चाईबासा की प्रिंसिपल रेखा कुमारी उपस्थित थी. गणित प्रदर्शनी में तीसरी से सातवीं तक के विद्यार्थियों ने गणित के प्रोजेक्ट और उनके खोजों पर आधारित नंबर थ्योरी, इंफिनिटी सीरीज, कंटीन्यूड फ्रैक्शन पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए. इस दौरान कुल 165 मॉडल तैयार किए गए. वहीं आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए गणित प्रश्नोत्तरी द पाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है