17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जिले में जल्द बनेगा ट्रॉमा सेंटर, प्रपोजल तैयार करने का निर्देश

डीसी व एसपी ने सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की

चाईबासा. जिला समाहरणालय में उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई, चालकों के लिए नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच से संबंधित जानकारी दी गयी. इस मौके पर उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा से सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में विस्तृत रिपोर्ट के साथ आने और ट्रॉमा सेंटर के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अंचल एवं अनुमंडल में लंबित मुआवजा संबंधित मामले को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. बड़े स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने वाले राजाराम गुप्ता, मजहरुल हक समशी व तहसीन अमीन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बैठक में उपस्थित क्षेत्र के विधायक के प्रतिनिधि व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा घाटी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त गार्डवाल को दुरुस्त कराने, सड़क किनारे अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर अंकुश लगाने पर मांग की गयी. बैठक में ये रहे उपस्थित बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, सड़क सुरक्षा स्टैक होल्डर सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन से संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें