15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल

शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे जानीपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक अज्ञात वाहन के धक्के से अंबा गांव के बाइक सवार भिखारी मंडल का पुत्र भोला मंडल (32) की मौत हो गयी

शाहकुंड-अकबरनगर स्टेट हाइवे जानीपुर मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक अज्ञात वाहन के धक्के से अंबा गांव के बाइक सवार भिखारी मंडल का पुत्र भोला मंडल (32) की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार तीनों युवकों को शाहकुंड सीएचसी ले गये, जहां से डाॅक्टरों ने गंभीर हालत देख तीनों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में डाॅक्टरों ने भोला मंडल को मृत घोषित कर दिया. घायल बाइक सवार दो युवक अंबा गांव के चंदन मंडल और बाथ थाना क्षेत्र के कटहरा गांव के छोटू मंडल हैं. दोनों जख्मी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार भोला मंडल के घर में पूजा थी. भोला मंडल दो परिजनों के साथ बाइक से सुलतानगंज गंगा स्नान करने जा रहा था. जानीपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से भोला मंडल की मौत हो गयी. वाहन के धक्के से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. चालक वाहन लेकर फरार है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हुई है. सड़क पर वाहन अनियंत्रित होकर चलाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. इसके पूर्व भी वाहन के धक्के से कई लोगों की जान जा चुकी हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज मांझी ने बताया कि जख्मी का बयान प्राप्त होने पर केस दर्ज कर वाहन की पहचान की जायेगी.

सड़क निर्माण कंपनी के गेट पर शव रख मुआवजा की मांग

शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य सड़क पर वाहन के धक्के से अंबा गांव के भोला मंडल की मौत के बाद परिजनों ने देर शाम अंबा गांव के पास सड़क निर्माण कंपनी के गेट के बाहर शव को रख हंगामा किया. परिजन सड़क निर्माण कंपनी से मृतक के परिजन को मुआवजा उपलब्ध कराने और लापरवाह चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक परिजन कंपनी के गेट के बाहर शव को रख मुआवजा को ले अड़े थे. थानाध्यक्ष मामले को सुलझाने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें