सन्हौला मवि सिलहन में हाजरी बनाने को लेकर दो सहायक शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास से मारपीट की. जांच करने सोमवार को एसटी/एससी थाना भागलपुर के पुलिस पदाधिकारी विद्यालय परिसर पहुंचे, तो आरोपित दोनों सहायक शिक्षक उदय चौरसिया और प्रभु यादव हाजरी बना कर फरार हो गये. जांच पदाधिकारी ने विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों से पूछताछ की, दोनों शिक्षकों के भय से विद्यालय के कर्मी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे.
इस मामले में विभाग ने दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद किया है. स्पष्टीकरण डीपीओ कार्यालय भागलपुर को सोमवार को समर्पित करने का निर्देश था, लेकिन स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया है. प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास ने बताया कि.मेरे साथ सहायक शिक्षकों ने मारपीट की है. हम पुलिस प्रशासन की शरण में है. एसटी/एससी थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मुझे प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि मुझे इंसाफ मिलेगा.
क्या था मामला
बीते गुरुवार को हाजरी बनाने को लेकर दो सहायक शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को जमकर पीट दिया. प्रधानाध्यापक नरेंद्र दास जख्मी हो गये थे. घटना के वक्त विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल था. इस खबर को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है. शिक्षा समिति दुर्भावना से ग्रसित होकर विद्यालय में राजनीति कर प्रधानाध्यापक पर ही आरोप लगा विद्यालय से हटाने की मांग पर अड़ी है.पूर्व के स्थान पर स्कूल चलाने की मांग
सुलतानगंज प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी के शिक्षक अनुपस्थिति विवरणी जमा नहीं देने को लेकर बीइओ को आवेदन दिया है. शिक्षक ने बताया कि तीन अक्तूबर को प्राथमिक विद्यालय शिवनंदनपुर मुसहरी को मर्ज से मुक्त कर दिया गया, लेकिन मवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अलग नहीं किया गया है. न ही प्रभार दिया है. अब वेतन के लिए अनुपस्थिति विवरणी नही दिया जा रहा है. शिक्षक में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने आवेदन में बताया है कि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी विद्यालय के वरीय शिक्षक ने अभि प्रमाणित कर समर्पित किया है. मर्ज टूटने के बाद प्रभार नहीं देने से समस्या उत्पन्न हो रही है. पंचायत की मुखिया निशा कुमारी ने पूर्व के स्थान पर विद्यालय संचालन को लेकर बीइअे को आवेदन दिया था. मुखिया ने बताया कि सड़क पार करने में बच्चों को काफी परेशानी होती है. शिवनंदनपुर मुसहरी टोला में विद्यालय चलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है