रांची. विश्व के सबसे बड़े आयोजन प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है. देश के विभिन्न राज्याें से श्रद्धालु ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचें, इसके लिए रेलवे ने देश के सभी रेल डिविजन से ट्रेनों की मांग की है. वहीं प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रांची रेल डिविजन चार जोड़ी ट्रेन दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को उपलब्ध करायेगा. इस संबंध में डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने कहा कि रेल मंत्रालय से देश के सभी रेल डिविजन से ट्रेन की मांग की गयी है. रांची रेल डिविजन से चार ट्रेनों का रैक उपलब्ध कराया जा रहा है. जो 20-20 बोगी का होगा.
ट्रेनों की बोगियों को दुरुस्त किया जा रहा
डीआरएम ने बताया कि डिविजन में उपलब्ध ट्रेनों की बोगियों को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं बोगियों के रंग-रोगन सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. यह कार्य 15 दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा. महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे द्वारा इस बार तीन हजार स्पेशल ट्रेनों के साथ 13 हजार से अधिक रेलगाड़ियों को चलाने की तैयारी की गयी है.
100 से अधिक अधिकारी- कर्मी मेला में देंगे योगदान
रांची रेल डिविजन से एक सौ से अधिक अधिकारी व कर्मी प्रयागराज महाकुंभ में योगदान देंगे. इसके लिए रेल मुख्यालय से अलग-अलग विभाग से अधिकारियों व कर्मियों की मांग की गयी है. अधिकारियों व कर्मियों को सात से 10 दिन के लिए फेज वाइज भेजा जायेगा. इसमें मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेटिंग, कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी व कर्मियों की टीम के अलावा सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवानों को भी प्रयागराज भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है