रांची़ विभिन्न चौक पर लगे स्मार्ट कैमरे से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कट रहा है. ऐसे में चालान से बचने के लिए वाहन चालक तरह-तहर के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ कर रहा है, तो कोई नंबर को ढंक कर वाहन चला रहा है. इतना ही नहीं कई लोग दो पहिया में चार पहिया व तीन पहिया का नंबर लगा कर वाहन चला रहे हैं. वैसे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया और 12 दो पहिया वाहन जब्त किया. दुर्घटना रोकने के लिए रामपुर रोड में चला अभियान : दुर्घटना रोकने के लिए ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी के नेतृत्व में नामकुम-रामपुर रोड में अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना डीएल के वाहन चलाने वाले चालकों की जांच की गयी और ऑन स्पॉट उनका चालान काटा गया. लगातार हाे रही सड़क दुर्घटना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस एनएच के विभिन्न जगहों पर अभियान चलायेगी. ब्लैक फिल्म लगे वाहनों की हुई चेकिंग : वाहनाें में ब्लैक फिल्म लगा कर चलने वाले चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. इस दौरान ब्लैक फिल्म लगा कर वाहन चलानेवालों पर कार्रवाई की गयी और उनका चालान काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है