रांची. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोमवार को सीआरपीएफ कैंप, सैंबो में आयोजित 14वें रोजगार मेला में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. उक्त युवाओं का चयन सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, इंडिया पोस्ट, रेलवे व एसएसबी सहित अन्य संस्थानों में हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित ह
ैंमौके पर श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित हैं. मोदी सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दिशा में हम सब साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियांं दी गयी है. प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि जो काम करो राष्ट्र प्रथम, देश प्रथम के भाव से करो. आज देश ने देखा कि कैसे 10 लाख सरकारी नौकरी दी गयी. बच्चे कल के झारखंड, कल के भारत हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 में भारत अपनी आजादी का 100 वर्ष मनायेगा. अब दुनिया भारत को फॉलो कर रही है. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति हैंं. हम कुछ ही समय में तीसरी आर्थिक शक्ति बन जायेंगे. मौके पर सीआरपीएफ झारखंड चैप्टर के आइजी साकेत कुमार सिंह, डीआइजी डीएन लाल, कमांडेंट मनीष कुमार व अमित कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है