रांची. जन्मपर्व (क्रिसमस) को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. घरों और मोहल्लों की साफ-सफाई हो चुकी है. आज की रात गिरजाघरों में पुण्यरात की आराधना होगी. आराधना का यह दौर बड़ा दिन (25 दिसंबर) तक चलेगा.
संत मरिया महागिरजाघर
24 दिसंबर की आराधना रात 10 बजे से. मुख्य अनुष्ठाता और उपदेशक आर्चबिशप विसेंट आईंद होंगे. 25 दिसंबर को पहली आराधना सुबह 6 बजे होगी. मुख्य अनुष्ठक और उपदेशक फादर एजेकिएल टोप्पो होंगे. दूसरी आराधना सुबह 7:30 बजे होगी, जिसके मुख्य अनुष्ठक फादर रॉबिन प्रफुल्ल टोप्पो हैं. वहीं तीसरी आराधना का समय सुबह नौ बजे है, जिसके मुख्य अनुष्ठक फादर जॉर्ज मिंज होंगे.जीइएल चर्च मेन रोड
यहां 24 दिसंबर की पुण्यरात की पहली आराधना शाम चार बजे होगी. संचालक रेव्ह एन गुड़िया और उपदेशक रेव्ह जीएस केरकेट्टा होंगे. दूसरी आराधना का समय शाम 5: 30 बजे है, जिसके संचालक रेव्ह एन गुड़िया और उपदेशक मॉडरेटर बिशप मार्शल केरकेट्टा हैं. वहीं मध्यरात्रि की आराधना रात 11 बजे होगी. संचालक रेव्ह एम बिलुंग और उपदेशक रेव्ह आलोक मिंज होंगे. वहीं 25 दिसंबर की पहली आराधना (यूथ सर्विस) सुबह 6:30 बजे होगी, जिसके संचालक रेव्ह एजे भेंगरा, उपदेशक रेव्ह पीसी लकड़ा हैं. एडल्ट सर्विस का समय दिन के 10:30 बजे निर्धारित है, जिसके संचालक रेव्ह एन गुड़िया और उपदेशक मॉडरेटर बिशप मार्शल केरकेट्टा हैं. संध्या आराधना का समय शाम पांच बजे है. संचालक रेव्ह जीएस केरकेट्टा और उपदेशक बिशप सीमांत तिर्की होंगे.संत पॉल्स कैथेड्रल बहूबाजार
24 दिसंबर की कैरोल सर्विस शाम 05 बजे होगी. संचालक रेव्ह जे भुइंया होंगे. अर्धरात्रि की आराधना रात 11:30 बजे होगी, जिसके अनुष्ठक व उपदेशक बिशप बीबी बास्के हैं. वहीं 25 दिसंबर की पहली आराधना का समय सुबह 6:15 बजे निर्धारित है. इसके अनुष्ठक रेव्ह एस भुइंया और उपदेशक रेव्ह ए डहंगा होंगे. दूसरी आराधना दिन के 10:45 बजे होगी, जिसके अनुष्ठक रेव्ह जे भेंगरा और उपदेशक रेव्ह वी कुजूर होंगे.एनडब्ल्यूजीइएल चर्च :
24 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे पहली आराधना होगी, जिसके संचालक रेव्ह यीशु नासरी मिंज और उपदेशक बिशप निस्तार कुजूर होंगे. दूसरी आराधना का समय शाम 7:30 बजे है, जिसके संचालक रेव्ह शशि मिंज और उपदेशक रेव्ह यीशु नासरी मिंज होंगे. वहीं 25 दिसंबर की पहली आराधना का समय सुबह 8:30 बजे निर्धारित है. इसके संचालक रेव्ह यीशु नासरी मिंज और उपदेशक आर्चबिशप राजीव सतीश टोप्पो होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है