18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : नया परिसर बनाने के लिए कंंपनी ने रांची विवि का सेटअप देखा

रांची विश्वविद्यालय के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में भवन आदि के निर्माण कार्य के लिए कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को विवि के सेटअप को देखा.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के चेरी-मनातू स्थित नये कैंपस में भवन आदि के निर्माण कार्य के लिए कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को विवि के सेटअप को देखा. कंपनी के अधिकारियों ने रांची विवि के शहीद चौक स्थित मुख्यालय सहित मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन, पीजी ब्लॉक, सेंट्रल लाइब्रेरी आदि को मुआयना किया व विवि के सेटअप से परिचित हुए. ताकि नये परिसर में विवि को किस-किस चीज की जरूरत है, इसका विश्लेषण किया. अधिकारियों के साथ कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, वित्त पदाधिकारी सह डीआर डॉ प्रीतम कुमार, सीसीडीसी डॉ पीके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की अौर विवि सेटअप से संबंधित अन्य जानकारी हासिल की. उल्लेखनीय है कि कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में नये परिसर भवन निर्माण को लेकर प्रजेंटेशन भी दिया था. राज्य सरकार द्वारा नये परिसर के लिए लगभग 87 एकड़ जमीन उपलब्ध कराया है. जबकि नये परिसर के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. इसमें प्रथम चरण के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें