रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने सोमवार को जिला स्कूल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति, कक्षाओं के पठन-पाठन, पुस्तकालय व कंप्यूटर लैब सहित विभिन्न प्रयोगशालाओं का जायजा लिया. एसडीओ ने छात्रों से कई सवाल भी पूछे, जिसका विद्यार्थियों ने जवाब दिया.
छात्रों की उपस्थिति कम मिली
निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति कम मिली. इस पर एसडीओ ने प्राधानाध्यापक को उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. इधर, प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में विभिन्न कोष की जानकारी दी गयी. एसडीओ ने कहा कि कोष के माध्यम से विद्यालय में जिन चीजों की नितांत आवश्यकता है, उसे पूरा करें. इसके अलावा विद्यालय के शौचालय की मरम्मत कराने के लिए कहा. निरीक्षण के बाद निकलते वक्त एसडीओ ने प्रधानाध्यापक को कई अहम सुझाव भी दिये. जिससे कि शिक्षा का स्तर सुधर सके और छात्रों का प्रदर्शन बेहतर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है