ट्रांसपोर्टिंग रोकने को ले हुई भिड़ंत, दोनों ओर से चले पत्थर
Dhanbad news: वर्चस्व की लड़ाई में सोमवार की रात नौ बजे लोयाबाद रेलवे साइडिंग गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों के धमाकों से दहल उठी. दो पक्षों की हिंसक भिड़ंत में 45 मिनट तक रुक-रुक कर गोली और बम चलते रहे. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 50 चक्र से अधिक गोलियां चलीं व एक दर्जन बम फोड़े गये. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई. घटनास्थल से काले रंग की प्लास्टिक में दो जिंदा बम, सड़क पर एक जिंदा गोली व एक खोखा जब्त किये गये. मौके पर उपस्थित लोयाबाद थाने का एक पुलिस अधिकारी बेहद असहाय दिखा. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के झगड़े में पुलिस वाहन का शीशा फूट गया. तनातनी की सूचना पर लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली सहित छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित की. पुलिस बल के पहुंचने के बाद गोलीबारी कर रहे लोग वहां से फरार हो गये. पुलिस ने लोयाबाद साइडिंग से दो युवकों को पकड़ा गया. इनसे थाने में पूछताछ चल रही है. दोनों अपने आपको साइडिंग का कर्मी बता रहे हैं. बताया जाता है कि लोयाबाद 20 नंबर के महिला व युवक साइडिंग में नियोजन व प्रदूषण को ले ट्रांसपोर्टिंग रोककर धरना दे रहे थे. विरोध में दूसरे पक्ष के लोग पहले थाने पहुंचे. वहां से आंदोलन स्थल पर जाकर लोगों से ट्रांसपोर्टिंग चालू करने को कहा. इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गयी. यह हाथापाई और धक्का-मुक्की में बदल गयी. देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थर चलने लगे. इसके बाद गोली-बम का इस्तेमाल किया जाने लगा. सोमवार की शाम लोयाबाद रेलवे साइडिंग में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में तनातनी हो गयी. एक गुट के लोयाबाद 20 नंबर की महिलाओं व युवकों ने साइडिंग में नियोजन व प्रदूषण के खिलाफ लोयाबाद साइडिंग में कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रहे हाइवा को रोक दिया और सड़क पर ही धरने पर बैठे गए। ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने के कारण 16 लोड हाइवा सड़क पर खड़े रहे।लोगों का कहना था कि लोयाबाद स्टेशन के समीप साइडिंग में स्थानीय लोगों को नियोजन दिया जाए। हाइवा ट्रांसपोर्टिंग सुरक्षित तरीके से हो। प्रदूषण पर रोकथाम लगाया जाए।उनका कहना था कि इस सड़क पर भारी वाहनों के चलने से हमारे बाल बच्चे आए दिन दुर्घटना से बच रहे हैं। साइडिंग में कुछ लोगों को नियोजन दिया गया है जिसका वेतन भी ठीक से नहीं दिया जा रहा है। आइडी कार्ड, सुरक्षा संबंधित कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। ट्रांसपोर्टिंग रोकने वालों में बिट्टू कुमार राय राजकुमार पासवान, भोमा नोनिया, नागो पासवान, विजय यादव, नंदन नोनिया, सचिन कुमार, विशाल चौधरी, संतोष यादव, सुबोध यादव, आरती देवी, जानकी देवी, लक्ष्मी देवी, संगीता देवी, बंसती देवी, मीणा देवी, सुमित्रा देवी आदि शामिल थी. वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्टिंग रोके जाने पर दूसरे गुट के लोग आक्रोशित हो उठे और सुचारु रूप से ट्रांसपोर्टिंग और साइडिंग के संचालन को लेकर महिलाएं और कुछ युवक थाने पहुंच गए। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ आपराधिक चरित्र के लोगों द्वारा नाजायज मजमा लगाकर, हरवे हथियार से लैस होकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग के हाइवा को जबरदस्ती रोक दिया। 50 हजार रुपए प्रति माह रंगदारी मांगी और नहीं देने पर बुरा परिणाम भुगतने व गोली बम चलाकर गाड़ियों को आग के हवाले करने की धमकी दी।थाने में शिकायत के लिए अनीता देवी, गायत्री देवी,पूनम प्रसाद,नीतू चौधरी,खुर्शीदा प्रवीण, पूनम देवी, मुन्नी देवी सहित कुछ लोग पहुंचे थे।अनीता देवी ने कहा कि साइडिंग में स्थानीय लोगों को नियोजन दिया गया है। साइडिंग अभी पूरी तरह से संचालित नहीं हुई है। जैसे जैसे काम चलेगी लोगो को नियोजन और सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।लोगो के काम बाधित करने से नुक्सान हो रहा है।वही दूसरे पक्ष ने आरोपों को निराधार बताया।पुलिस अधिकारियों से महिलाओं की नोक-झोंक
घटना के बाद कुछ आक्रोशित महिलाएं लोयाबाद थाने में घुस गयीं और तोड़-फोड़ की. थाने के टेबल पर रखा शीशा तोड़ दिया. महिलाओं की पुलिस अधिकारियों से नोंक-झोंक हो गयी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम लोयाबाद थाने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एक पक्ष की अनीता देवी ने लिखित शिकायत कर 16 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने आदि का आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है