आसनसोल. गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को टीएमसी की तरफ से राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से एक विरोध रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व उपमेयर अभिजीत घटक व एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने किया. उनके अलावा मौके पर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, वरिष्ठ टीएमसी नेता और निगम के कानूनी सलाहकार रबीउल इस्लाम, शंपा दां, डाक्टर जीशान इलाही, आकाश मुखर्जी सहित अन्य टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. यह रैली राहा लेन टीएमसी पार्टी कार्यालय से निकलकर हटन रोड मोड़ तक गयी. यहां पर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया. इसके साथ ही यहां अमित शाह का पुतला भी फूंका गया. अभिजीत घटक ने कहा कि जिस तरह से अमित शाह ने डॉ आंबेडकर का अपमान किया है उसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है. वहीं रबीउल इस्लाम ने भी अमित शाह पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिन आंबेडकर का पूरा विश्व सम्मान करता है उन्हें अमित शाह ने अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि जब तक अमित शाह अपने पद से इस्तीफा नहीं देते, तबतक टीएमसी का आंदोलन जारी रहेगा. इधर आसनसोल के बीबी कॉलेज के सामने तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से भी इसी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले सात-आठ वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास का कोई काम नहीं किया है. लेकिन भारत के महान पुरुषों का अपमान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है