निकाला गया जुलूस सरकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी बांकुड़ा. 37वां विष्णुपुर मेला रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ. सोमवार की सुबह से ही मेले में सजावट देखते ही बनती थी. मेले की शोभायात्रा के चलते विष्णुपुर स्टेडियम परिसर में कई कार और टोटो में सरकारी परियोजनाओं की झांकियां सजायी गयी थीं. जुलूस में हिस्सा लेने के लिए आदिवासी नर्तकों और अन्य कलाकारों को रिहर्सल के लिए लाया गया था. दोपहर साढ़े तीन बजे स्टेडियम से उन कलाकारों के साथ झांकी के साथ जुलूस शुरू हुआ. विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी कैडेट के लड़के और लड़कियों और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने ढाकियों के साथ जुलूस में हिस्सा लिया. रंगारंग जुलूस, कॉलेज रोड से होते हुए सीधे हाइस्कूल मैदान तक शहर की परिक्रमा करता हुआ मेला परिसर में समाप्त हुआ. मेले के अवसर पर, हाइस्कूल भवन को पहले से ही बालूचरी साड़ी की डिजाइन और जामिनी रॉय की कलाकृति से चित्रित किया गया है. स्कूल की पूरी चहारदीवारी रंगी हुई है. वहीं स्कूल के पीछे मैदान में जिला सबला मेला और इस वर्ष से जोड़ा गया नया सृष्टिश्री मेला लग रहा है. कुल मिलाकर मंदिर नगरी का मेला मैदान पूरी तरह रंगीन हो गया है. मेले का उद्घाटन राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग के मंत्री इंद्रनील सेन ने किया. मौके पर कानून मंत्री मलय घटक, कृषि मंत्री प्रदीप मजूमदार और खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी उपस्थित रहें. इसके अलावा बांकुड़ा के डीएम सियाद एन के अलावा, जिला पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी, विष्णुपुर एसडीओ प्रसेनजीत घोष और कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. विष्णुपुर रामशरण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य सुजीत गंगोपाध्याय ने छात्रों के साथ उद्घाटन संगीत प्रस्तुत किया. उद्घाटन होते ही मेले में लगे सरकारी दफ्तरों की योजनाओं को दर्शाने के अलावा पारंपरिक व जिले के हस्तशिल्प कारीगरी की नुमाइश भी मेले के स्टॉल में आकर्षण का केंद्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है