हुगली. राष्ट्रीय किसान दिवस पर हुगली के मगरा के डैमरा गांव में किसानों और कृषि वैज्ञानिकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान किसानों को उनकी खेती से जुड़े सवालों के जवाब हुगली कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने दिये. आयोजकों ने बताया कि डीआरसीएससी न केवल कृषि केंद्रित योजनाओं का संचालन करता है, बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए भी काम करता है. इस अवसर पर सोमवार को सुकुमार कर, शाहनाज बेगम, सुशांत घोष और सुब्रत आचार्य सहित कई किसान मित्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समरजीत दत्ता, देवेश दास, निताई मुड़ी, जिला परिषद सदस्य पापिया धक और प्रधान कंकन घोष समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. अनिर्बाण बनर्जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य में सहायता देकर उनके जीवन को समृद्ध बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है