कोलकाता. फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार समरेश विश्वास के घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी आधार व वोटर कार्ड जब्त किया. बताया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट गिरोह का पता लगाने के लिए देशभर में ऑपरेशन चल रहा है. गिरोह के मास्टरमाइंड समरेश से भी कोलकाता पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी के घर पर छापा मारा और बड़ी संख्या में फर्जी आधार और वोटर कार्ड बरामद किये. एकाधिक नाम और पते की सूचियां भी मिलीं है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उन सभी नामों और पतों का इस्तेमाल फर्जी वोटर एवं आधार कार्ड के अलावा पासपोर्ट बनाने के लिए किया जानेवाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है