15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेलों ने सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की है: शांतनु ठाकुर

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को महानगर में आयोजित रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

कोलकाता में आयोजित समारोह में 271 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये

संवाददाता, कोलकाता

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने सोमवार को महानगर में आयोजित रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. यहां कुल 271 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि रोजगार मेला पारदर्शिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया को संस्थागत बनाने का एक प्रयास है. मंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं की भर्ती की इस अनूठी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि नवनियुक्त लोग दूसरों के लिए कड़ी मेहनत करने और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस उल्लेखनीय पहल ने अवसरों के एक नये युग की शुरुआत की है, जिसमें हजारों योग्य व्यक्तियों को उनके नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली से रोजगार मेले का वर्चुअल उद्घाटन किया. पीएम ने सोमवार को 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये. देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किये गये, जहां से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

देखें पेज 10 भी

रोजगार मेलों ने…

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें