संवाददाता, कोलकाता
मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर परीक्षा में कदाचार के आरोप में पुलिस ने रविवार को चार परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र के सवाल बाहर भेज रहे थे और फिर मिले जवाब को उत्तर पुस्तिका में लिख रहे थे. घटना रविवार को नारकेलडांगा थानाक्षेत्र स्थित खन्ना हाइस्कूल की है. गिरफ्तार छात्रों के नाम अलोक अधिकारी, सुब्रत सरकार, मसाउल हुसैन और जगन्नाथ मान्ना बताये गये हैं. इन चारों से पूछताछ कर मोबाइल फोन पर इन्हें सवालों का जवाब भेजनेवाले युवक की भी तलाश शुरू कर दी गयी है.
कैसे पकड़े गये: पुलिस सूत्र बताते हैं कि नारकेलडांगा थानाक्षेत्र स्थित खन्ना हाइस्कूल में रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन किया गया था. यहां परीक्षा देने के लिए अन्य राज्यों से भी काफी परीक्षार्थी आये हुए थे. स्कूल के टीचर इन चार्ज राहुल देव शर्मा ने लिखित शिकायत में नारेकलडांगा थाने की पुलिस को बताया कि परीक्षा चलने के दौरान उन्होंने देखा कि चार युवक परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे प्रश्नपत्र में पूछे गये सवालों की तस्वीर मोबाइल से खींच कर उसे बाहर किसी अन्य को भेज रहे थे. इसके बदले उन सवालों का जो जवाब मोबाइल में इन परीक्षार्थियों को भेजा जा रहा था, वे मोबाइल स्क्रीन पर देखकर उत्तरपुस्तिका पर लिख रहे थे. इसके बाद चारों को रंगेहाथों पकड़कर इसकी जानकारी नारकेलडांगा थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने चारों परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि चारों छात्रों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. वे किन्हें सवालों की तस्वीर खींच कर भेज रहे थे, उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है