17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh : शेख हसीना को बांग्लादेश में न्याय नहीं मिलेगा, पूर्व पीएम के बेटे सजीब वाजेद का आया रिएक्शन

Bangladesh : शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध बांग्लादेश ने किया है. भारत ने भी इसकी पुष्टि की है. पूरे घटनाक्रम पर हसीना के बेटे सजीब वाजेद का रिएक्शन आया है.

Bangladesh : बांग्लादेश ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है. इसपर हसीना के बेटे का रिएक्शन आया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर उनके बेटे सजीब वाजेद ने एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने बांग्लादेश के अनुरोध की आलोचना की. साथ ही कहा कि उनकी मां को बांग्लादेश में न्याय नहीं मिलेगा. सजीब का रिएक्शन विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन के द्वारा भारत को एक राजनयिक नोट भेजने के बाद आया.

शेख हसीना को बांग्लादेश में न्याय नहीं मिलेगा: साजिब वाजेद

शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद ने कहा, ” बांग्लादेश में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार नहीं है. मेरी मां को वहां न्याय नहीं मिलेगा. सरकार के द्वारा नियुक्त जज से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. राजनीतिक बदला लिया जाएगा. अवामी लीग नेतृत्व पर मुकदमा चलाकर केवल टारगेट किया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा, ” कंगारू कोर्ट और उसके बाद (हसीना के) प्रत्यर्पण का अनुरोध ऐसे समय में किया गया है, जब सैकड़ों नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. उन पर हत्या के जघन्य आरोप लगाए जा रहे हैं. वहां की सरकार के निर्देश पर जांच एजेंसियों काम कर रहीं हैं. हजारों लोगों को अवैध रूप से कैद किया जा रहा है. लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी सहित हिंसक हमले रोज हो रहे हैं.”

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को लिखा पत्र, MEA ने की पुष्टि, टिप्पणी से इनकार

तौहीद हुसैन ने कहा- शेख हसीना की वापसी की मांग की गई

विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने भारत को एक राजनयिक नोट भेजा है. इसमें बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की वापसी की मांग की गई है. हुसैन ने कहा है कि हसीना पर गंभीर आरोप हैं. उन्होंने कहा, ”हमने भारत को न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें (शेख हसीना को) वापस लाने के अपने अनुरोध के बारे में सूचित कर दिया है.” भारत ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करने वाले बांग्लादेश से नोट वर्बल प्राप्त होने की पुष्टि की है. हालांकि मामले पर विदेश मंत्रालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

बांग्लादेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें