Weather Alert : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई. इसके बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली. कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही है और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया. हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई.
कश्मीर घाटी के दौरे से बचें
जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने पर्यटकों से कहा है कि वे कश्मीर घाटी के दौरे से बचें. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रहने और सड़कों पर बर्फीली स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी किया गया है. घाटी में भीषण शीतलहर की स्थिति दिख रही है. पानी की पाइपलाइनें में बर्फ जम गईं. कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जमी नजर आ रही है. विभाग ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम की दूसरी हल्की बर्फबारी हुई. वहीं राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हुई. कुफरी और नारकंडा के नजदीकी पर्यटन स्थलों और अटल सुरंग के खरापाथर, चौधर और चांशल साउथ पोर्टल और समधो के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी देखने को मिली. स्टेट इमरजेंसी सेंटर ने बताया कि बर्फबारी के कारण 30 सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी गई. प्रदेश में बर्फबारी से पर्यटकों, स्थानीय लोगों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई. मौसम विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें : Weather Forecast: भीषण ठंड का अलर्ट, जम गया नलों और नदियों का पानी, दिल्ली समेत इन राज्यों में अब बारिश का दौर
एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने गुरुवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि शुक्रवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव की संभावना है. इससे मौसम पर प्रभाव नजर आए.