DA Hike in Jharkhand: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है. झारखंड सरकार महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रही है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के बाद उनका डीए 53 प्रतिशत हो जाएगा. हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. उसी तर्ज पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को अभी 50% मिलता है डीए
झारखंड कैबिनेट की बैठक से पहले खबर आई है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है. मंगलवार को मंत्रालय भवन में कैबिनेट की बैठक है. बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है. वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत है. हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली आज की बैठक में सभी विभागों के मंत्री शामिल होंगे. बैठक में महंगाई भत्ता समेत अन्य कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.
इसे भी पढ़ें
सीएम हेमंत सोरेन की हाई लेवल मीटिंग, मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम के लिए अफसरों को दिए निर्देश
झारखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, सुबह में कोहरा फिर छाए रहेंगे आंशिक बादल