संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कार्यक्रम के लिए राज्य की सभी पंचायतों में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों का विवरण तलब किया गया है, ताकि वैसी पंचायतों ,जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं हैं, वहां ये स्कूल खोले जा सकें. इस आशय का आधिकारिक पत्र माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिये हैं. इस आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को यह विवरण तत्काल उपलब्ध कराया जाना है. इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गयी तो उचित कार्रवाई की जायेगी. इस आशय की जानकारी सभी जिला पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है. हर पंचायत में प्लस टू विद्यालय की जानकारी के लिए एक विशेष प्रपत्र भी भेजा गया है. शिक्षा विभाग मुख्यालय को यह जानकारी जमा करके भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है