संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने की एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी दुकान में सोने की नकली चूड़ी देकर असली सोने की चेन और तीन हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है. इस संबंध में ज्वेलरी दुकान के मालिक शेखर केसरी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि एक युवक दुकान में आया. उसने स्टाफ से कहा कि उसे सोने की चेन लेनी है. इसके बाद स्टाफ सोने की चेन दिखाने लगे. युवक ने सोने की चेन पसंद कर ली. इसके बाद उसने चूड़ी का सेट दिया और कहा कि यह आपके यहां से ले गये थे. इसे देकर चेन लेनी है. स्टाफ ने जांच की, तो उसमें दुकान की मुहर लगी थी. जांच के बाद युवक से आधार कार्ड व अन्य कागजात लेकर उसे सोने की चेन और वर्तमान सोने की मूल्य के अनुसार तीन हजार रुपये भी दे दिये गये.
गलाने के लिए काटी चूड़ी, तो पता चला कि मुहर और सोना दोनों नकली
दुकानदार ने पुलिस को बताया कि स्टाफ जब चूड़ी को गलाने के लिए ले गया और वहां उसे काटा गया, तो पता चला कि चूड़ी पर लगा मुहर और सोना नकली है. स्टाफ ने तुरंत दुकान मालिक को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद जब युवक द्वारा दिये गये नंबर पर कॉल किया गया, तो पता चला कि वह भी फर्जी है.एंबुलेंस चालक से बदमाशों ने झपट ली सोने की चेन
कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में एंबुलेंस चालक पिंटू कुमार की सोने की चेन दो बदमाशों ने झपट ली. इस संबंध में पिंटू ने कदमकुआं थाने में दो नामजद युवकों नेपाली डोम और रवि डोम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक का काम करता है. देर रात वह अपने काम पर जा रहा था. इसी दौरान राजेंद्र नगर के पास से दोनों युवक पीछे से आये और गले से सोने की चेन झपटकर दौड़ते हुए फरार हो गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है