कोलकाता. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की राज्य शाखा की ओर से सोमवार को आरजी कर मामले की त्वरित सुनवाई की मांग को लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक रैली निकाली गयी. अपराह्न करीब दो बजे जुलूस निकला, जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अेध्यक्ष डॉ दिलीप दत्त, डाॅ सुभाष चक्रवर्ती, सचिव डाॅ शांतनु सेन, कोषाध्यक्ष डाॅ अभिक घोष सहित करीब 500 डॉक्टर शामिल थे. डॉ शांतनु सेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआइ कार्यालय में उत्तर पूर्वी क्षेत्र के संयुक्त निदेशक राजेश प्रधान, आरजी कर मामले की जांच अधिकारी सीमा पाहुजा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इसके बाद शांतनु सेन ने पत्रकारों को बताया कि आरजी कर कांड की पुलिस ने पहले ही जांच पूरी कर ली है. पर चार महीने बाद भी अब तक सीबीआइ जांच पूरी नहीं कर सकी है. कोलकाता पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन सीबीआइ जांच में ढिलाई के कारण यह मामले ठंडे बस्ते में चला गया हैं. यदि केंद्रीय एजेंसी जांच नहीं कर पा रही है, तो वह इस मामले को कोलकाता पुलिस को सौंप दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है