संवाददाता, पटना : पटना जिले में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर 1.87 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को होगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त दावा-आपत्तियों के निष्पादन से संबंधित विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि 28 नवंबर तक दावा व आपत्ति देने की अवधि निर्धारित थी. इसका निराकरण मंगलवार तक होना है. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को किया जायेगा. जिले में अब तक वोटरों की संख्या 50.02 लाख है. जिले में एक लाख से अधिक नये वोटर जुड़े हैं. डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अधिक-से-अधिक संख्या में महिलाओं और 18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया. डीएम ने इआरओ व एइआरओ को डिग्री कॉलेज, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज/संस्थान में कैंप लगा कर कर छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया. प्लस टू विद्यालयों व कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में 17 प्लस व 18 प्लस मतदाताओं का पंजीकरण करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है