24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : चरनी सज कर तैयार, गिरिजाघरों में प्रभु यीशु का इंतजार

चरनी को सजाकर प्रभु के आगमन का इंतजार किया जा रहा है. संत मेरी चर्च को खूब सजाया गया है. मसीही समुदाय खुश होकर कैरोल गा रहे हैं

मसीह भाई बहनों की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है. 24 दिसंबर को प्रभु यीशु जन्म लेनेवाले हैं. क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों को खूब सजाया गया है. चरनी को सजाकर प्रभु के आगमन का इंतजार किया जा रहा है. संत मेरी चर्च को खूब सजाया गया है. मसीही समुदाय खुश होकर कैरोल गा रहे हैं अपने घरों को सजा रहे हैं. घर की छत पर स्टार लगाकर खुशी मना रहे हैं. स्टार प्रभु के आगमन का संकेत दे रहा है. सांता क्लॉज बच्चों के बीच चाकलेट टाफियां बांट रहे हैं.

आज गिरिजाघरों में होगी मिड नाइट सर्विस :

24 दिसंबर को गिरिजाघरों में सामूहिक रूप से मसीही भाई बहन मिड नाइट सर्विस में भाग लेंगे. मिड नाइट सर्विस संत अंथोनी चर्च और संत मैरी चर्च में 24 दिसंबर को संध्या सात बजे आराधना, रात्रि साढे ग्यारह बजे मिड नाइट सर्विस रात्रि बारह बजे प्रभु के आगमन का सेलिब्रेशन होगा. उसके बाद प्रभु का महा प्रसाद रोटी और दा खरस (अंगूर का रस) भक्तों के बीच वितरित किया जायेगा. 25 दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे मिस्सा प्रार्थना सभा होगी. कैंडल जलाकर प्रेयर किया जायेगा. टी पार्टी के साथ क्रिसमस मनायी जायेगी. मसीही समुदाय प्रभु के आगमन को लेकर उत्साहित है.

संत एंथोनी चर्च में की गयी है आकर्षक विद्युत सज्जा :

चर्च में लगी सफेद रंग की पट्टियां सादगी और खूबसूरती का अनोखा संदेश दे रही है. चर्च के बाहर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. मिड नाइट सर्विस के लिए प्रार्थना सभा में बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गयी है. चर्च के बाहर भव्य चरनी बनायी गयी है. इसमें 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को बालक यीशु की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. महिला समिति द्वारा आयोजित रात्रि प्रार्थना सभा में गाए जाने वाले मधुर गीतों का अभ्यास किया जा रहा है. कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस गैदरिंग में आयोजित चरनी बनाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को चर्च के फादर द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें