Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना की पुलिस ने बीती रात एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलते ही दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज, उपहारा थाना प्रभारी मनेष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जले हुए शव को अपने कब्जे में लिया. दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी को सुचना मिली की थाना क्षेत्र के एडरी गांव में एक महिला का जला हुआ शव मिला है.
FSL की टीम कर रही मामले की जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की. मौके पर पहुंचकर FSL की टीम द्वारा साक्ष्य जुटाने का काम किया गया. उसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जलने के बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
Also Read: पत्नी से झगड़ा के बाद पागल हुआ पति, अपनी दो नाबालिग बेटियों का रेता गला
दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतिका की उम्र 25 से 30 साल होगी. आसपास के मिले कपड़ों के अवशेषों से पता चलता है की मृतका ब्लू और पीला कलर की साड़ी पहनी थी. आशंका जताई जा रही है कि पुआल के अंदर महिला का शव लाकर रखा गया और फिर उसमें आग लगा दिया गया. स्थानीय लोगों द्वारा यह मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है. दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें