15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhanak Leap: झनक में 5 साल के लीप पर कृशाल आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस तरह से स्टोरी आगे बढ़ रही…

Jhanak Leap: स्टार प्लस का पॉपुलर शो झनक में 5 साल का लीप आएगा, ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि लीप के बाद झनक और अनिरुद्ध एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे. लीप को लेकर कृशाल आहूजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Jhanak Leap: स्टार प्लस का शो झनक में कृशाल आहूजा और हिबा नवाब लीड रोल निभा रहे हैं. शो लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहता है, लेकिन हाल ही में सीरियल टॉप 5 की रैंकिग से बाहर हो गया. शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स इसमें बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि शो में 5 साल का लीप आएगा. लीप के बाद अर्शी, झनक और अनिरुद्ध की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा. अब इसपर कृशाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

झनक में 5 साल के लीप को लेकर कृशाल आहूजा ने रिएक्ट किया

कृशाल आहूजा ने सीरियल झनक में लीप को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया. इंडिया फोरम से बातचीत में एक्टर ने कहा, इस बारे में हमें कुछ बताया नहीं गया है. प्रोडक्शन हाउस ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. जिस तरह से अभी स्टोरी आगे बढ़ रही है, मुझे नहीं लगता कि इसमें जल्द ही कोई लीप आएगा.

लीप के बाद ऐसी हो सकती है झनक की कहानी

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही है कि कृशाल आहूजा और हिबा नवाब के शो झनक 5 साल का लीप आएगा. झनक और अनिरुद्ध अलग हो जाएंगे. अर्शी का एक बेटा होगा और अर्शी की मौत हो जाएगी. अनिरुद्ध उस बच्चे को अकेले पालेगा और झनक की कमी उसे हमेशा अपनी जिंदगी में महसूस होगी. अनिरुद्ध के बेटे को झनक की पुरानी फोटो मिलेगी. जिसके बाद वह अपने पिता से झनक के बारे में पूछेगा. वह ही होगा जो अनिरुद्ध और झनक को मिलाने की कोशिश करेगा. उस अनिरुद्ध को उस शह ले जाएगा, जहां झनक रहती है. वह दोनों को मिलाने का प्लान करेगा. दूसरी तरफ झनक अपने काम को लेकर बिजी हो जाएगी. उसे अनिरुद्ध की याद सताती रहेगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में फिर से इस तरह एंट्री लेगा अरमान, कॉलेज में होगा आमना-सामना

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा की जिंदगी में आएगा नया शख्स, अरमान से है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें