Bihar News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के समीप एक खाली गोदाम में अचानक आग लग गई. गोदाम में रखे कूड़े कचरे और पॉलीथिन में आग पकड़ने के बाद आग भयावह हो गई. इसपर काबू पाने के लिए पिछले आधे घंटे से स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड की टीम कोशिश कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है. जिससे अगल-बगल के घरों में काफी क्षति पहुंची है. पहले यहां पॉलीथिन का कारोबार चलता था. वही पॉलिथीन वहां स्टोर कर रखा गया था, जिसके कारण आज आग लगी है. लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.
Also Read: पत्नी से झगड़ा के बाद पागल हुआ पति, अपनी दो नाबालिग बेटियों का रेता गला
भागलपुर-जगदीशपुर मुख्य मार्ग बाधित
बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दो बड़ी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है. जो आग बुझाने में लगी हुई है. इस घटना के बाद भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित है. लोग हजारों की संख्या में घटनास्थल पर जुटे हुए हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें