Bihar Crime: सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी में कलयुगी दादी ने दो मासूम बच्चों को जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया है. जहर खाने के कारण कृति कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि कृष कुमार नाम का बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया की है. बच्चे की दादी को इस काम में मदद करने का आरोप बच्चे के चाचा पर भी लगा है. दादी की इस शर्मनाक करतूत के सामने आने के बाद इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
घर में बच्चे को अकेला पाकर खिलाया जहर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव के मुकेश साह का अपने भाई कमलेश साह माता सीता देवी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा है. मुकेश साह का आरोप है कि उनकी पत्नी रीता देवी जब घास लाने चले गई थी, उसी समय उनकी मां और भाई ने मिलकर उनके दोनों बच्चों को जहर खिला दिया. इसमें 7 वर्षीय कृति की मौत हो गई है, जबकि 6 वर्षीय कृष इलाजरत है.
सीतामढ़ी की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में मुकेश साह ने स्थानीय थाने में अपनी मां और भाई के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुकेश ने प्राथमिकी में मां पर उनके दोनों बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. घटना की दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी राम कृष्ण कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
Also Read: Samastipur News: सुबह चार बजे खटखटाया घर का दरबाजा, महिला शिक्षक को देखते ही मार दी गोली