Table of Contents
Weather Forecast : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. दिल्ली में मंगलवार को सुबह कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 25 दिसंबर को यहां का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 और 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश के आसार हैं.
कश्मीर में भीषण शीतलहर
जम्मू-कश्मीर में मौसम बिगड़ गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. घाटी में भीषण शीतलहर की स्थिति है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट का अनुमान जताया है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम की दूसरी हल्की बर्फबारी देखने को मिली. मौसम विभाग ने मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है.
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 26-27 सितंबर को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. इसका प्रभाव उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग के अलावा शेखावाटी इलाके में नजर आ सकता है. इसकी वजह से बादल छाए रहने व कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होगा. 24 दिसंबर के बाद कोहरा बढ़ेगा. 26 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कई जगह बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. यहां 27-28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें : Weather Alert : नये साल में पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले जान लें मौसम का हाल, कहीं फंस न जाएं आप
पंजाब में बारिश के आसार
पंजाब में पारा गिरेने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड वेव जैसी स्थिति नजर आ सकती है. प्रदेश में 27 के बाद बारिश का अनुमान है. इससे ठंड में इजाफा होगा.
बिहार में बारिश की संभावना
बिहार में 27 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 27 दिसंबर को रोहतास, अरवल, कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद और भोजपुर जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार के कुछ और जिलों में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ शहरों में कोहरा छाया रह सकता है.
झारखंड में छाया रह सकता है कोहरा
झारखंड में मंगलवार की सुबह कई जिलों में कोहरा छाया नजर आया. इसी तरह का मौसम अगले तीन से चार दिन रह सकता है. बुधवार को प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 13 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.