Mulank 6, 2025 Prediction In Hindi: मूलांक 06 जिस व्यक्ति का जन्म, 06 ,15 ,24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 06 होता है मूलांक 06 के स्वामी शुक्र होते है. साल 2025 में मूलांक 06 वाले के लिए कैसे रहने वाला है. कैसा रहेगा आपका प्रेम सम्बन्ध,व्यापार, पारिवारिक जीवन.शुक्र स्त्री कारक ग्रह है यह कामवासना का प्रतिक ग्रह है. धन वैभव से परिपूर्ण करते है. यह प्रेम काला, ऐश्वर्य,वस्त्र, काम वासना ,विवाह, वैभव के प्रतिक होते है.
मूलांक 06 वालों का पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन के लिए मूलांक 06 के लिए पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. बीच बीच में परिवार में अस्त -व्यस्त रहेगा. परिवार के सदस्य के बीच आपका मान -सम्मान अच्छा मिलेगा. नए मकान बनाने का प्लान बन सकता है या पुराना घर के मरमत का कार्य आरंभ होगा. घर को आप अच्छी तरह से सजा कर रखेंगे. परिवार के साथ आपका प्रेमपूर्वक सम्बन्ध रहेगा. परिवार के सदस्य आपको सहयोग करेंगे. जिसे घरेलू रिश्ता मजबूत बनेगा. महिलाएं के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा. 2025 राजशाही जिन्दगी व्योतित होगा समाजिक क्षेत्र मजबूत बनेगा. परिवार में वाहन खरीदारी का योग बन रहा है.
Somvati Amavasya 2024 Upay: सोमवती अमावस्या के दिन इस काम को करने से पितृ होते हैं प्रसन्न
मूलांक 06 वालों का व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में साल 2025 अनुकूल रहेगा.व्यापार में अच्छा लाभ होगा. जो लोग कपड़ा व्यापार से जुड़े है या मॉडल नेता,अभिनेता,सजावटी समान,सिनेमा तथा उद्योग से जुड़े है. आपके लिए उत्तम रहने वाला है धन का वृद्दि होगा अन्य लोग के लिए व्यापार में मिलाजुला रहेगा. इस साल व्यापार में निवेश करने से पहले सलाह ले. नौकरी करने वाले के लिए कार्य क्षेत्र में अच्छा उन्नति देखने को मिलेगा. आप कार्यालय में सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से कर सकते है जिसे आपके सहयोगी भी साथ देंगे. मार्च के बाद नौकरी में और अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.
मूलांक 06 वालों का शिक्षा तथा करियर
मूलांक 06 वाले विधार्थियों के लिए पढाई पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा, तब आप आगे उन्नति कर सकते हैं. प्राइमरी स्कूल में पढाई करने के लिए विधार्थियों को शिक्षक का सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले छात्र को पढाई पर ध्यान देना पड़ेगा, लेकिन मई के बाद शिक्षा में आप उन्नति करेंगे. जो लोग इंजीनियरिग तथा डॉक्टर की पढाई कर रहे है, इस समय अपना समय बेकार नहीं करें. अगर आपका फाइनल परीक्षा है आपको अच्छा अंक से पास करेंगे विदेश में पढाई करने वाले छात्र अनुकूल स्थति में रहेंगे. करियर में लाभ होगा आप अपने को संतुलित बनाकर रखेंगे. जिसे करियर में सकारात्मक कार्य होगा. आप अपने उद्देश्य को पूर्ण करेंगे,करियर में धन का लाभ होगा. आपके नजदीकी रिश्तेदार के सहयोग के कारण करियर में अचानक से बदलाव होगा और आप उन्नति करेंगे.
धर्म की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मूलांक 06 वालों की आर्थिक स्थति
मूलांक 06 वाले के लिए साल 2025 में आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा. आपके संतुलन ,सकून तथा मेहनत आपके आर्थिक स्थति को सुधारने में अहम भूमिका रहेगी. व्यापार तथा नौकरी आपकी अच्छी स्थति में रहने के कारण आर्थिक स्थति तथा वित्तीय हालत ठीक रहेगी. पुराना कर्ज समाप्त होगा लेकिन आपके गलत आदत आपके वित्तीय स्थति को खराब करेगा.
मूलांक 06 वालों का प्रेम जीवन
प्रेम जीवन में मूलांक 06 वाले के लिए उत्तम रहने वाला है. आपका प्रेम सम्बन्ध अपने प्रेमी के साथ अटूट रिश्ता बनेगा. दोनों का प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा. आपके चंचल स्वभाव प्रेम सम्बन्ध को मजबूत बनाने में अच्छा सहयोग मिलेगा. जो लोग सिंगल है. वह प्रेम सम्बन्ध में बंध जायेंगे. आपके अन्दर रोमांटिक स्वभाव आपके प्रेम सम्बन्ध को और मजबूत बनाएगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय बनेगा.पति तथा पत्नी दोनों के बिच असमंजस दूर होगी, मिलजुलकर रहेंगे. जो लोग अविवाहित है नया साल 2025 में परिणय सूत्र में बंध जायेंगे.
शुभ नंबर: 08 और 06
शुभ रंग: सफेद
शुभ दिन: शुक्रवार ,बुधवार
शुभ रत्न: हीरा
Mulank 1 Prediction 2025: नए साल में मूलांक 01 को मिलेगी पद प्रतिष्ठा, धन का होगा लाभ
Horoscope 2025 Mulank 2 Prediction: नए साल में मूलांक 2 वाले को आर्थिक स्थिती होगी मजबूत
उपाय
प्रत्येक सोमवार को भगवन शंकर का पूजन करें तथा अभिषेक करें.
शुक्रवार को माता लक्ष्मी का पूजन करें.
कबूतर को दाना डालें.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847