IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. जहां पहला मैच भारत 295 रनों से जीता तो दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा. चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमें मेलबर्न पहुंच चुकी हैं और अभ्यास के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं. मेलबर्न में होने वाले इस मैदान पर भारत जीत का हैट्रिक लगाने का चांस होगा, क्योंकि पिछले दो दौरों पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त पटखनी दी है. लेकिन भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर हमेशा ऐसा नहीं रहा है.
भारतीय टीम का रिकॉर्ड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड क्रिकेट इतिहास में खास मायने रखता है. 1877 में इसी मैदान पर पहला क्रिकेट मैच खेला गया था. इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने अपना पहला मैच 1948 में खेला था. उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे 4 मैचों में जीत हासिल हुई तो 8 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे. इस मैदान पर भारत ने अपना सर्वाधिक बड़ा स्कोर 2014 में बनाया, जब उसने 465 रन बनाए, हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत 1977 में हासिल की थी, जब उसे 222 रन से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैदान पर अब तक 116 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से उसने 67 मैच जीते हैं जबकि 32 में उसे हार नसीब हुई है जबकि 17 मैच ड्रॉ रहे हैं. पिछले 15 सालों में कंगारू टीम ने इस मैदान पर कुल 15 मैच खेले हैं. जिनमें उसे 3 मैचों में हार मिली जबकि 10 मैचों में वह जीता है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर उसे दो हार भारत के खिलाफ 2018 और 2020 में मिली थी.
भारत पिछले दो टेस्ट मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट में लगातार तीसरी जीत के लिए उतरेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भी भारत को जीत की आवश्यकता होगी. तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारत ने टीम में तनुष कोटियान को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त…, सुनील गावस्कर ने गाने के साथ इस बल्लेबाज को दी बड़ी सलाह
यह भी पढ़ें: बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल, ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ने की विवादित टिप्पणी