Agra News: आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मारने के बाद करीब 300 मीटर तक घसीटा. युवक मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने गति कम नहीं की. युवक सड़क पर घसीटाते रहे. इसके बाद कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक ट्रक के अगले हिस्से में मोटरसाइकिल सहित दो लोग फंसे हुए हैं. वो मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. आसपास के लोगों से दोनों मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं घटना के बाद दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर घटना को लेकर पुलिस भी हरकत में आते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घायल दोनों युवकों में से एक ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर तेजी से भागने की कोशिश करने के बाद उन्हें दूर तक घसीटा. पीड़ितों में से एक ने बताया कि “ट्रक खड़ा था, लेकिन जब हम उसके सामने थे तो ड्राइवर ने अचानक एक्सीलेटर दबा दिया. हमारी बाइक ट्रक में फंस गई. डर के मारे ड्राइवर ने ट्रक को तेजी से भगाना शुरू कर दिया.” आगरा के एसपी हेमंत कुमार ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच जारी है.
चालक ने अचानक बढ़ा दी ट्रक की गति
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की है. देर रात करीब 11 बजे आगरा के वाटरवर्क्स चौराहे ट्रक चालक ने खड़े ट्रक को गति दे दी. जब मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पहिए के नीचे फंस गये तो चालक ने ट्रक रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और दोनों युवकों को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने चालक से जबरन वाहन रुकवाकर युवकों को बचाया. घटना के बाद दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
इसे भी पढ़ें
Gopalganj News: मेंहदी का रंग उतरने से पहले उठी नवविवाहिता की अर्थी, सिर पर चढ़ा भारी वाहन