प्रतिनिधि, बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 अंतर्गत नागेश्वरी देवी कन्या उच्च विद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. छात्राओं के बीच शॉट पुट, डिस्क थ्रो, जैवलिन थ्रो, शतरंज, कबड्डी सहित अन्य खेलों का आयोजन कराया गया. इस अवसर पर सम्मान समारोह में सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, नगर पंचायत बरहरवा के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामल दास व विद्यालय प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहे. अतिथियों के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. शॉट पुट में अनुप्रिया, रियात यास्मीन व अंजू कुमारी, डिस्कस थ्रो में सुजीता, अनुप्रिया व निरिया, जेवलिन थ्रो में अबेदा खातून, रियात यास्मीन व अनुप्रिया, स्पून एंड मार्बल में जानकी, रेशमी व रियात, म्यूजिकल चेयर में प्रतिमा, शीतल व मुक़्शेमा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे. बैडमिंटन डबल्स में परी कुमारी व खुशी विजेता बनीं. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित दास के अलावे मिथुन मंडल, मो इकबाल, निताय सरकार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है