20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TBSE Board 2025 Time Table Out: त्रिपुरा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का डेटशीट जारी, यहां करें चेक

TBSE Board 2025 Time Table Out: त्रिपुरा बोर्ड ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा का डेटशीट जारी कर दिया है, आप इस खबर में दोनों ही परीक्षाओं का डिटेल्ड टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

TBSE Board 2025 Time Table Out: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तिथि पत्र 2025 जारी कर दिया है. जो छात्र इस साल त्रिपुरा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तिथि पत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाओं की तारीखें और समय निर्धारित किए गए हैं. इस बार उच्चतर माध्यमिक यानी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 22 मार्च 2025 तक चलेंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तिथि पत्र को ध्यान से पढ़ें और परीक्षा की तैयारी के लिए समय सारणी के अनुसार अपना अध्ययन कार्यक्रम बनाएं. इसके साथ ही, परीक्षा के दौरान दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम-टेबल:

तिथिविषय 
25 फरवरी, 2025अंग्रेजी
28 फरवरी, 2025भाषा 1: बंगाली, हिंदी, कोकबोरोक, मिजो
4 मार्च, 2025सामाजिक विज्ञान (इतिहास और राजनीति विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (अर्थशास्त्र और भूगोल)
8 मार्च, 2025विज्ञान (जीव विज्ञान), विज्ञान (भौतिकी और रसायन विज्ञान)
13 मार्च, 2025गणित (बेसिक), गणित (मानक)
18 मार्च, 2025छठा विषय (व्यावसायिक)

त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 12वीं का टाइम-टेबल:

तिथिविषय
24 फरवरी, 2025अंग्रेजी
27 फरवरी, 2025रेंसाली, हिंदी, कोकबोरोक, मिजो
1 मार्च, 2025रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान
3 मार्च, 2025व्यावसायिक अध्ययन, शिक्षा, भौतिकी
5 मार्च, 2025लेखा, जीव विज्ञान, इतिहास
7 मार्च, 2025गणित, दर्शनशास्त्र
10 मार्च, 2025अर्थशास्त्र
12 मार्च, 2025मनोविज्ञान
14 मार्च, 2025भूगोल
17 मार्च, 2025संस्कृत, सांख्यिकी, अरबी
19 मार्च, 2025समाजशास्त्र
21 मार्च, 2025कंप्यूटर विज्ञान, संगीत
22 मार्च, 2025छठा विषय (व्यावसायिक)

बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL: इस दिन जारी होगा जेएसएससी सीजीएल का कट ऑफ, आयोग ने दी जानकारी

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें