Jamshedpur News :
इंडियन ओवरसीज बैंक जमशेदपुर शाखा की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शाखा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार और को-ऑपटेरिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने की. डॉ अमर सिंह ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक बेहतर ग्राहक सेवा के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना चुका है. इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैंक के प्रमुख ग्राहकों में कृष्णकांत सोंथालिया, सुधीर अग्रवाल के अलावा शाखा प्रबंधक सुदिप्तो सिन्हा, जितेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, श्रद्धा सुमन, धीरज चौधरी, मोहम्मद ईशा, एन स्वाति, एस हर्षा, माया चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है