महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी को तेज कर चुकी है. पार्टी ने अब सोशल मीडिया को मुख्य चुनावी हथियार बनाने के लिए डिजिटल सेना बनाने का निर्णय लिया है. इस सेना का उद्देश्य पार्टी की विचारधारा को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाना और चुनावी मैदान में बढ़त हासिल करना है.
VIP ने चुनाव के लिए डिजिटल सेना बनाने की शुरू की तैयारी
VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि आज के डिजिटल युग में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति अनिवार्य हो गई है. पार्टी ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजिटल सेना बनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, “हमारी मुहिम का लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है, और डिजिटल सेना इस लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.”
डिजिटल सेना में शामिल होने के लिए जारी हुआ फॉर्म
वीआईपी ने अपनी डिजिटल सेना में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए एक फॉर्म जारी किया है, जिसमें लोग अपना विवरण प्रदान कर सकते हैं. पार्टी का उद्देश्य डिजिटल माध्यमों के जरिए अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाना और चुनावी अभियान को प्रभावी बनाना है. देव ज्योति ने कहा कि डिजिटल सेना पार्टी को डिजिटल ताकत प्रदान करेगी और इसे सोशल मीडिया पर एक मजबूत पहचान दिलाएगी.
पार्टी ने डिजिटल सेना बनाने का बताया उद्देश्य
पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि डिजिटल सेना का काम केवल चुनावी प्रचार तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इसके जरिए वे पार्टी की नीतियों और विचारों को व्यापक स्तर पर फैलाने का काम करेंगे. यह कदम पार्टी को डिजिटल मंच पर ज्यादा प्रभावशाली बनाने और बिहार के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में 30 करोड़ का वृहद आश्रय गृह तैयार, CM नीतीश इस दिन करेंगे उद्घाटन
बिहार में विकास की मुहिम को मिलेगी मजबूती
VIP की यह डिजिटल मुहिम “बिहार बदलने की मुहिम” का हिस्सा है, जिसमें पार्टी की प्रमुख प्राथमिकता बिहार के विकास को आगे बढ़ाना है. अब देखना यह होगा कि डिजिटल सेना की यह पहल पार्टी को चुनावी सफलता दिलाने में कितनी कारगर साबित होती है.