Champions Trophy 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम घोषित कर दिया. हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होने वाला यह एलीट टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ शुरू होगा. फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलेगा. भारत के क्वालीफाई नहीं करने की स्थिति में फाइनल लाहौर में खेला जाएगा.
भारत दुबई में खेलेगा अपने सभी मैच
कुल 8 टीमों को दो समूहों में बांटा गया है. ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. भारत 23 फरवरी को दुबई में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. आईसीसी ने कहा कि 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 लीग मैच होंगे और यह पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें…
संजू सैमसन का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना मुश्किल, पूर्व भारतीय स्टार ने बताई वजह
फाइनल लाहौर में खेला जाएगा
पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. पाकिस्तान के हरेक स्टेडियम में तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे. लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा, जबकि पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. लाहौर 9 मार्च को होने वाले फाइनल की मेजबानी भी करेगा, अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता. भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे. पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा.
दोनों ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश.
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड.
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – कराची, पाकिस्तान.
20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत – दुबई.
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – कराची, पाकिस्तान.
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान.
23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत – दुबई.
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड – रावलपिंडी, पाकिस्तान.
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी – पाकिस्तान.
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड – लाहौर, पाकिस्तान.
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – रावलपिंडी, पाकिस्तान.
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया – लाहौर, पाकिस्तान.
01 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड – कराची, पाकिस्तान.
02 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत – दुबई.
04 मार्च – सेमी-फाइनल 1 – दुबई.
05 मार्च – सेमीफाइनल 2 – लाहौर, पाकिस्तान.
9 मार्च – फाइनल – लाहौर.
(सभी मैच डे-नाइट होंगे)