20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : हेमंत सोरेन को महाकुंभ के लिए योगी आदित्यनाथ ने भेजा आमंत्रण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित किया है.

रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित किया है. हेमंत सोरेन से मंगलवार को कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं आस्था के प्रतीक प्रयागराज महाकुंभ-2025 में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोनों मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उनका आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगाजल एवं महाकुंभ का प्रतीक चिह्न सप्रेम भेंट कर मुख्यमंत्री को महाकुंभ-2025 में पधारने हेतु आमंत्रित किया है. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी दोनों मंत्रियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनके प्रति आभार जताया एवं धन्यवाद दिया.

मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मरांङ बुरू संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मारांग बुरु, पंचायत-मधुबन, प्रखण्ड-पीरटांड़ (गिरिडीह) में मनाये जाने वाले मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप आयोजित मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व की विशेषताओं से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें