Harleen Deol: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल में हरलीन देओल के शानदार शतक के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया. यह भारत का अब तक का संयुक्त सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 358 का स्कोर पोस्ट किया था. हरलीन देओल ने वडोदरा में केवल 99 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा. 26 वर्षीय हरलीन ने अपनी क्लास और संयम का परिचय देते हुए अपनी पारी में 18 चौके जड़ 115 रन बनाए.
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने जड़ा पचासा
हरलीन देओल के अलावा भारत की ओर से स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 47 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं. उनकी ओपनिंग जोड़ीदार प्रतिका रावल ने भी 86 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया और पारी की मजबूत नींव रखी.
यह भी पढ़ें…
INDW vs WIW: राधा यादव के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, मंधाना और ऋचा के पचासे से जीता भारत
INDW vs WIW: भारत ने वेस्टइंडीज को 49 रनों से रौंदा, टूट गया 5 साल पुराना रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर
नंबर 3 पर आकर, हरलीन ने अपनी पारी को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाया. हरलीन ने बीच के ओवरों में पारी को गति दी. उनके आत्मविश्वास से भरे फुटवर्क और सटीक टाइमिंग ने उन्हें वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में मदद की और भारत ने 385 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. यह भारत का कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है.
हरलीन, अंजुम और मिताली की लिस्ट में शामिल
हरलीन के शतक ने उन्हें विशिष्ट खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल कर दिया और वह राष्ट्रीय टीम के लिए नंबर 3 पर वनडे शतक बनाने वाली पांचवीं भारतीय बन गईं. इस सूची में अंजुम चोपड़ा और मिताली राज जैसी दिग्गज खिलाड़ियों शामिल हैं. उनकी उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में उनके बढ़ते कद और आगे आने की उनकी क्षमता का प्रमाण है. हरलीन आखिरकार 115 रन पर आउट हो गईं, लेकिन उस समय तक वह वह कर चुकी थीं जिसकी टीम को उनसे उम्मीद थी.