Delhi Election BJP RSS Meeting: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी पहली लिस्ट बुधवार या फिर गुरुवार को जारी कर सकती है. आज दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी और आरएसएस के बीच बैठक हुई है. इस बैठक में जिन सीटों पर बीजेपी आज तक जीत नहीं पाई है उन सीटों पर ज्यादा ध्यान देने की बात सामने आई है. उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति लेगी. पहली सूची में पूर्व सांसदों के नाम सामने आ सकते हैं इसमें केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा और दुष्यंत गौतम शामिल हो सकता है.
बीजेपी और RSS के बीच हुई बैठक(Delhi Election BJP RSS Meeting)
आज 24 दिसंबर को दिल्ली के झंडेवालान में बीजेपी और आरएसएस के बीच बैठक हुई है. इस बैठक में दिल्ली में टिकट बंटवारे और आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है. पार्टी का मुख्य फोकस बीजेपी की हारी हुई उन सीटों पर है जहां बीजेपी कभी नहीं जीती है. इस बैठक में बीजेपी के तरफ से संगठन मंत्री बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी संगठन मंत्री पवन राणा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा समेत कई बड़े पदाधिकारी शामिल हुए. कयास लगाया जा रहा है कि पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं. यह बैठक हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के बाद आगामी रणनीति पर हुई है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली की इन पांच सीटों को जीतना चाहेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें.. AAP: महिलाओं को साधने के लिए केजरीवाल का पानी पॉलिटिक्स