14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में डिग्री लेने पहुंचे छात्रों से बदसलूकी, गार्ड ने निकाला बाहर, सड़क पर हंगामा

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में मंगलवार को डिग्री प्राप्त करने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को गार्ड द्वारा धक्का मारकर बाहर निकालने और बदसलूकी का सामना करना पड़ा.

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में मंगलवार को डिग्री प्राप्त करने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों को गार्ड द्वारा धक्का मारकर बाहर निकालने और बदसलूकी का सामना करना पड़ा. इसके बाद अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. वे अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचे थे, क्योंकि उन्हें काउंसेलिंग के लिए डिग्री की आवश्यकता थी.

अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने दो महीने पहले ऑनलाइन आवेदन किया था और आवश्यक कागजात सिंगल विंडो काउंटर पर जमा किए थे. उन्हें कहा गया था कि एक सप्ताह के भीतर डिग्री मिल जाएगी, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद डिग्री नहीं दी गई थी.

अभ्यर्थियों ने विवि प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने 15 दिन पहले काउंटर पर कागजात जमा किए थे और 23 दिसंबर को भी डिग्री के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. जब वे 24 दिसंबर को काउंसेलिंग के लिए पहुंचे, तो गार्ड ने उन्हें अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया, जबकि अन्य लोग डिग्री लेकर बाहर जा रहे थे. संतोष ने यह भी बताया कि बाहर एक युवक ने उन्हें दो हजार रुपये देकर डिग्री दिलाने का प्रस्ताव दिया.

छात्रों ने गार्ड से बदसलूकी का लगाया आरोप

इसी तरह, बेतिया से पहुंची छात्रा नेहा कुमारी ने बताया कि उसने नवंबर में डिग्री के लिए आवेदन किया था, और जब वह विश्वविद्यालय गई, तो वहां कहा गया कि डिग्री कॉलेज भेज दी गई है, लेकिन कॉलेज में डिग्री नहीं पहुंची. नेहा ने कहा कि दिल्ली में बीएड में दाखिला लिया है और वहां 30 दिसंबर तक डिग्री जमा करने की अंतिम तिथि दी गई है.

ये भी पढ़े: मुकेश सहनी की पार्टी ने बनाई डिजिटल सेना, बिहार चुनाव में सोशल मीडिया से बढ़ेगी VIP की ताकत

इन जिलों के दर्जनों छात्रों को नहीं मिली डिग्री

सीतामढ़ी, वैशाली, बगहा और मुजफ्फरपुर के दर्जनों छात्र-छात्राओं को भी डिग्री नहीं मिली, जिसके कारण उन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उनका कहना था कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क देने के बावजूद डिग्री प्राप्त नहीं हो रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त, माफिया फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें