पतरघट. बीडीओ ने अपने कार्यालय के माध्यम से पत्र जारी कर क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर की मुखिया को पदमुक्त करने के बाद उसी पंचायत के उपमुखिया को मुखिया के कार्य और दायित्व का भार सौंपा है. जारी पत्र में बीडीओ पुलक कुमार ने कहा है कि विशेष कार्य पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना द्वारा बिहार पंचायत राज अधिनियम अधिनियम 2006 के तहत प्रदत्त शक्तियों के अधीन जीवनलता देवी पति स्व.सीताराम राम ग्राम सूरी मायाकोरियानी को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत राज किशनपुर, प्रखंड पतरघट को मुखिया के पद से पदमुक्त किया गया है. उन्होंने बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 17 ख के प्रावधान के आलोक में ग्राम पंचायत किशनपुर, प्रखंड पतरघट के मुखिया के पदमुक्त होने के कारण पंचायत किशनपुर के उपमुखिया रणजीत यादव, पिता स्व नारायण यादव ग्राम पहाड़पुर को मुखिया की सभी शक्तियों का प्रयोग, सभी कार्यो का निष्पादन एवं सभी कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. जिसकी प्रतिलिपि सभी संबंधित को सूचनार्थ प्रेषित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है