15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलह सप्ताह के प्रैक्टिस टीचिंग के लिए छात्र अध्यापकों को किया रवाना

सोलह सप्ताह के प्रैक्टिस टीचिंग के लिए छात्र अध्यापकों को किया रवाना

चेयरमैन ने हरी झंडी दिखा डीएलएड प्रशिक्षुओं को भेजा विद्यालय सहरसा. स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के डीएलएड सत्र 2023 -25 द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों को सोलह सप्ताह के विद्यालय कार्य अनुभव के लिए मंगलवार को महाविद्यालय विदा किया गया. ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व प्राचार्य डॉ नागेंद्र कुमार झा ने हरी झंडी दिखा कर प्रशिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों के लिए रवाना किया. छात्र अध्यापकों को रवाना करने से पहले चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन कहा कि सभी छात्र अध्यापकों को एक कुशल व अनुभवी शिक्षक बनने की दिशा में विद्यालय कार्य अनुभव के ज्ञान को पूरी ईमानदारी व लगन के साथ अर्जित करना है. उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु विद्यालय शिक्षण कार्यक्रम को अपने अंदर आत्मसात करें. सभी एक गुणवान और आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में विद्यालय शिक्षण कार्य को अपने अंदर आत्मसात करें, ताकि भविष्य में एक आदर्श शिक्षक के रूप में समाज में अपने आप को स्थापित कर सकें. प्राचार्य ने अपने संबोधन में विद्यालय संचालन समय की महत्ता को ध्यान में रख प्रत्येक दिन समय पर विद्यालय पहुंच स्कूल में बच्चों के साथ पठन पाठन में अपनी अभिरुचि लेने पर विशेष जोर दिया. जिससे स्कूल अध्यापन कार्य को सही तरह से सीखा जा सके. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रमुख डाॅ प्रियंका पांडेय, प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, समन्वयक श्रीनिवास कुमार सहित सभी विद्यालय के पर्यवेक्षक माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें