कटिहार. सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को कोसी रेलवे फुटबॉल फील्ड में छापेमारी कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैग में विदेशी शराब लेकर कोसी रेलवे फुटबॉल फील्ड ओटी पाड़ा की ओर जा रहा है. सूचना पर जब पुलिस ने रेलवे फील्ड की ओर छापेमारी की तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस बल ने पीछा कर तस्कर को पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने तस्कर साहिल सिंह पिता अनिमेष सिंह, गोवागाछी थाना अमदाबाद निवासी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से कुल 8.25 लीटर शराब बरामद कर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कान दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है